Home / राजनीति / किसानों को राहत: वाराणसी में पीएम फसल बीमा योजना के तहत 99 लाख की क्षतिपूर्ति जारी, डीएम बोले— “जोखिम से राहत, आत्मनिर्भर खेती की ओर कदम”

किसानों को राहत: वाराणसी में पीएम फसल बीमा योजना के तहत 99 लाख की क्षतिपूर्ति जारी, डीएम बोले— “जोखिम से राहत, आत्मनिर्भर खेती की ओर कदम”

जनता की आवाज ✍️

वाराणसी। किसानों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है। प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित वाराणसी जिले के हजारों किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत राहत मिली है। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि खरीफ 2025 सीजन में 99 लाख 33 हजार 962 रुपए की बीमा क्षतिपूर्ति राशि किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जा चुकी है।

डीएम ने बताया कि इस वर्ष खरीफ सीजन में 49,005 किसानों ने योजना का लाभ उठाते हुए 6,187 हेक्टेयर क्षेत्रफल की फसल का बीमा कराया था। इन सभी किसानों द्वारा जमा की गई बीमा प्रीमियम राशि ₹49 करोड़ 25 लाख 62 हजार 333 रही।

🌾 बाढ़ और भारी वर्षा से प्रभावित किसानों को मिली राहत

जुलाई माह में वाराणसी जनपद के कई इलाकों में आई बाढ़ और अत्यधिक वर्षा से सैकड़ों हेक्टेयर फसल बर्बाद हो गई थी। प्रशासन द्वारा राजस्व, कृषि विभाग और बीमा कंपनी के संयुक्त सर्वेक्षण के बाद 4300 ऋणी किसानों को मध्य-अवधि क्लेम के तहत 25% क्षति की क्षतिपूर्ति दी गई है।

डीएम सत्येंद्र कुमार ने बताया कि गैर-ऋणी किसानों की क्षतिपूर्ति प्रक्रिया जारी है और शेष धनराशि फसल कटाई के बाद उत्पादन हानि के आकलन के अनुसार उनके खातों में भेजी जाएगी।

📞 शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 14447

किसानों से अपील करते हुए डीएम ने कहा कि यदि किसी किसान की फसल को बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि या अन्य प्राकृतिक आपदा से नुकसान हुआ है और उसने बीमा कराया है, तो वह 72 घंटे के भीतर टोल फ्री नंबर 14447 पर संपर्क कर शिकायत दर्ज करें। संबंधित विभाग संयुक्त सर्वे कर नियम अनुसार क्षतिपूर्ति राशि दिलाएगा।

🚜 रबी सीजन के लिए बीमा की प्रक्रिया शुरू

डीएम ने यह भी बताया कि अब रबी 2025–26 सीजन के लिए राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल पर बीमा कराने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। किसान 31 दिसंबर तक अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा कवच प्रदान करने के साथ ही जोखिम मुक्त और आत्मनिर्भर खेती की दिशा में सरकार का बड़ा कदम है।

> “किसानों को हर हाल में सुरक्षा देना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। फसल बीमा योजना का उद्देश्य है — जोखिम से राहत, आत्मनिर्भर खेती की ओर बढ़त।”
— सत्येंद्र कुमार, जिलाधिकारी वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *