Home / राजनीति / वाराणसी तक फैला कफ सिरप तस्करी का जाल, शुभम जायसवाल पर कसा शिकंजा — पुलिस कमिश्नर बोले: ‘कोई नहीं बख्शा जाएगा’

वाराणसी तक फैला कफ सिरप तस्करी का जाल, शुभम जायसवाल पर कसा शिकंजा — पुलिस कमिश्नर बोले: ‘कोई नहीं बख्शा जाएगा’

जनता की आवाज ✍️

वाराणसी। गाज़ियाबाद में पकड़े गए कफ सिरप तस्करी रैकेट की गूंज अब वाराणसी तक पहुँच गई है। जांच में वाराणसी के युवक शुभम जायसवाल का नाम सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हलचल तेज हो गई है। पुलिस ने शहर में छिपे नेटवर्क की कड़ियों को खंगालना शुरू कर दिया है। शुरुआती जांच में कई अहम सुराग मिलने की पुष्टि खुद पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने की है।

कमिश्नर ने जनता की आवाज ✍️ से विशेष बातचीत में कहा कि,

> “कफ सिरप तस्करी मामले में वाराणसी पुलिस पूरी गंभीरता से काम कर रही है। शुभम जायसवाल समेत सभी संदिग्धों की गतिविधियों पर चौबीसों घंटे निगरानी रखी जा रही है। गाज़ियाबाद पुलिस की कार्रवाई महत्वपूर्ण है, और हमारी टीम हर संभव सहयोग दे रही है।”

 

🔹 SOG और EOW की संयुक्त जांच

  1. पुलिस सूत्रों के अनुसार, वाराणसी में चल रहे अवैध नशीले कारोबार के नेटवर्क को तोड़ने के लिए SOG-1 (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, आर्थिक पहलू की जांच EOW (Economic Offenses Wing) कर रही है।

EOW की टीम शुभम जायसवाल की विदेश यात्राओं, बैंक खातों, फंडिंग स्रोतों और डिजिटल ट्रांजेक्शन की गहराई से जांच कर रही है। जांच का दायरा न केवल वाराणसी बल्कि आसपास के जिलों तक फैलाया जा रहा है।

🔹 इलेक्ट्रॉनिक सबूतों से खुलेंगे और राज

पहले गिरफ्तार किए गए आरोपियों के मोबाइल फोन्स, लैपटॉप और डिजिटल रिकॉर्ड्स की दोबारा जांच की जा रही है। तकनीकी जांच से यह पता लगाया जा रहा है कि किन-किन लोगों का इस नेटवर्क से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संबंध रहा है।

एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि,

> “डिजिटल सबूत बेहद अहम हैं। कई चैट्स और कॉल रिकॉर्डिंग्स से पता चल रहा है कि वाराणसी से लेकर पश्चिमी यूपी तक यह नेटवर्क सक्रिय था।”

🔹 ‘किसी को नहीं मिलेगी राहत’ — कमिश्नर

कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि इस मामले में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

> “अवैध नशीले पदार्थों के कारोबार में शामिल कोई भी व्यक्ति बख्शा नहीं जाएगा। कार्रवाई साक्ष्यों पर आधारित है और साक्ष्य लगातार मजबूत हो रहे हैं।”

🔹 वाराणसी में कड़ा पहरा

पुलिस ने शहर के घाटों, गोदामों, और दवा डिस्ट्रीब्यूशन चैनलों पर निगरानी बढ़ा दी है। नशीली दवाओं के अवैध व्यापार में शामिल एजेंटों और आपूर्ति चैनलों पर फोकस करते हुए कई स्थानों पर छापेमारी की तैयारी चल रही है।

स्थानीय सूत्रों का दावा है कि यह नेटवर्क “कफ सिरप” की आड़ में कोडीन युक्त सिरप को नशे के रूप में बेचने का धंधा करता था। इस गिरोह की जड़ें यूपी, बिहार, झारखंड और बंगाल तक फैली हो सकती हैं।

📰 (रिपोर्ट: जनता की आवाज ✍️)
जांच और पुलिस कार्रवाई से जुड़ी हर नई अपडेट आप जनता की आवाज पर सबसे पहले पढ़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *