जनता की आवाज ✍️
लखनऊ। कभी बाहुबली मुख्तार अंसारी के कब्जे में रही लखनऊ के पॉश इलाके *डालीबाग* की जमीन अब गरीबों की नई उम्मीद बन चुकी है। इसी ज़मीन पर बने *72 आधुनिक फ्लैट्स* के आवंटन के लिए आज *इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (आईजीपी)* में लॉटरी निकाली जा रही है।
यह फ्लैट्स *वल्लभभाई पटेल आवासीय योजना* के तहत *आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)* के लिए तैयार किए गए हैं। *लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए)* ने मुख्तार अंसारी की अवैध रूप से कब्जाई गई संपत्ति को ध्वस्त कर इस ज़मीन पर गरीबों के लिए आवास योजना का सपना साकार किया है।
*🔹 सात हजार से अधिक आवेदन, हर फ्लैट पर सौ से ज़्यादा दावेदार*
तीन नवंबर की शाम तक योजना के लिए *सात हजार से अधिक आवेदन* प्राप्त हुए। यानी *हर फ्लैट पर 100 से अधिक आवेदक* दावेदारी कर रहे हैं। किसे यह अवसर मिलेगा और कौन अगली बार कोशिश करेगा, इसका फैसला आज की लॉटरी से होगा।
*🔹 आधुनिक सुविधाओं से लैस*
*स्वच्छ पेयजल और निर्बाध बिजली आपूर्ति*
*सुरक्षा व्यवस्था*
*दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग*
*आसपास के क्षेत्रों में नई सड़कें और पार्कों का सौंदर्याकरण*
एलडीए अधिकारियों के मुताबिक, योजना के अंतर्गत बाह्य विकास कार्य भी पूरे कर लिए गए हैं ताकि लाभार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
*🔹 “माफिया राज से जनकल्याण तक” — सरकार की बड़ी उपलब्धि*
यह परियोजना योगी सरकार की उस नीति का प्रतीक मानी जा रही है जिसके तहत *माफियाओं से कब्जाई गई ज़मीन अब गरीबों को घर देने में इस्तेमाल* हो रही है। प्रशासनिक अधिकारियों ने इसे “माफिया राज से जनकल्याण की दिशा में बड़ा कदम” बताया है।
लॉटरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही पात्र लाभार्थियों को आवंटन पत्र सौंपे जाएंगे।










