Home / राजनीति / वाराणसी में नवंबर बना ‘यातायात जागरूकता का महीना’ — पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया ‘यातायात माह 2025’ का शुभारंभ

वाराणसी में नवंबर बना ‘यातायात जागरूकता का महीना’ — पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया ‘यातायात माह 2025’ का शुभारंभ

जनता की आवाज ✍️

वाराणसी। सड़क सुरक्षा, अनुशासन और जन-जागरूकता को नई दिशा देने के उद्देश्य से आज वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने ‘यातायात माह नवंबर 2025’ का भव्य शुभारंभ किया। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने यातायात लाइन में अभियान को हरी झंडी दिखाकर औपचारिक रूप से शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा — “यातायात नियमों का पालन केवल पुलिस की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य है।”

अभियान का उद्देश्य

यह अभियान सिर्फ नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई करने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि हर नागरिक में सड़क सुरक्षा की जिम्मेदारी की भावना विकसित करना इसका मुख्य उद्देश्य है। अभियान के तहत शहरभर में चेकिंग, रैलियां, कार्यशालाएं और जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

पुलिस कमिश्नर के प्रमुख निर्देश और अभियान की प्रमुख बातें

जन-जागरूकता पर विशेष बल: हर नागरिक को सड़क सुरक्षा का सजग प्रहरी बनाना इस अभियान का मुख्य लक्ष्य होगा।

सघन चेकिंग अभियान: दोपहिया चालकों के हेलमेट और चारपहिया चालकों के सीट बेल्ट की अनिवार्यता पर सख्ती बरती जाएगी। नियम तोड़ने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी।

ब्लैक स्पॉट सुधार: सड़क दुर्घटना संभावित स्थानों को चिन्हित कर सुधारात्मक कार्यवाही और चेतावनी संकेतक लगाए जाएंगे।

युवाओं को जोड़ना: कॉलेज और स्कूलों में यातायात रैलियां, पोस्टर प्रतियोगिता और अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को इस मुहिम से जोड़ा जाएगा।

ऑटो व टैक्सी चालकों के लिए कार्यशाला: सार्वजनिक परिवहन चालकों के लिए नियम पालन और शिष्टाचार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

‘यातायात मित्र योजना’ की शुरुआत: स्वयंसेवक शहर के प्रमुख चौराहों पर व्यवस्था सुधार और जनजागरूकता में पुलिस की मदद करेंगे।

अतिक्रमण पर सख्ती: मुख्य मार्गों और बाजारों से अवैध अतिक्रमण हटाने और सुचारु यातायात सुनिश्चित करने के निर्देश।

संवेदनशीलता और अनुशासन पर बल: यातायात पुलिस कर्मियों को पूर्ण मनोयोग और जनता के प्रति संवेदनशीलता से कार्य करने के निर्देश दिए गए।

कार्यक्रम में रहे अधिकारी और कर्मी

शुभारंभ अवसर पर पुलिस उपायुक्त लाइन प्रमोद कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अंशुमान मिश्रा, अपर पुलिस उपायुक्त लाइन वैभव बांगर, अपर पुलिस उपायुक्त प्रोटोकॉल जंग बहादुर, सहायक पुलिस आयुक्त ईशान सोनी, सहायक पुलिस आयुक्त सोमवीर सिंह सहित बड़ी संख्या में यातायात निरीक्षक और पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

जनसहयोग से बनेगा परिवर्तन

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने अपील की —

> “सड़क सुरक्षा सबकी जिम्मेदारी है। नियमों का पालन करें, दूसरों को भी प्रेरित करें, ताकि हमारा शहर सुरक्षित और अनुशासित यातायात व्यवस्था का उदाहरण बन सके।”

वाराणसी पुलिस पूरे नवंबर माह तक सघन चेकिंग, स्कूल-कॉलेज कार्यक्रमों और सुधारात्मक अभियानों के माध्यम से शहर की सड़कों को सुरक्षित और अनुशासित बनाने का प्रयास करेगी।
आप भी सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और इस जन-जागरूकता मुहिम में अपना योगदान दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *