जनता की आवाज ✍️
वाराणसी, 04 नवम्बर। कार्तिक मास में गंगा स्नान के दौरान मीर घाट पर आज बड़ा हादसा टल गया। मध्य प्रदेश के शाजापुर से आए 85 वर्षीय श्रद्धालु स्नान करते समय गंगा की लहरों में बहने लगे।
मौके पर गश्त कर रही एनडीआरएफ वाराणसी टीम ने तुरंत स्थिति को भांपकर रेस्क्यू बोट से कार्रवाई की और वृद्ध को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

इस त्वरित बचाव अभियान को देखकर घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं ने एनडीआरएफ के जवानों की सूझबूझ और साहस की जमकर सराहना की।
8
एनडीआरएफ के अधिकारी ने बताया कि कार्तिक मास के दौरान सभी घाटों पर सुरक्षा के लिए टीमें 24 घंटे मुस्तैद हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद पहुंचाई जा सके।











