Home / राजनीति / आज़मगढ़ गोलीकांड: युवक की हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार — बंद कमरे में चली थी गोली

आज़मगढ़ गोलीकांड: युवक की हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार — बंद कमरे में चली थी गोली

  1. जनता की आवाज ✍️

आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र में युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा अब भी फरार है।

घटना 1 नवम्बर की शाम ग्राम बरदह में हुई थी, जहां अंकित गुप्ता पुत्र स्व. राजकुमार गुप्ता की हेमंत राय और आलोक प्रजापति ने असलहे से गोली मारकर हत्या कर दी थी। दोनों आरोपी हत्या के बाद फरार हो गए थे।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और 2 नवम्बर को आरोपी आलोक प्रजापति को पारा मोड़ से गिरफ्तार किया। मुख्य आरोपी हेमंत राय की तलाश जारी है।

बरदह थाना प्रभारी ने बताया कि घटना में प्रयुक्त असलहा की बरामदगी के लिए टीम लगाई गई है। हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *