Home / राजनीति / पति ने लगाया महिला पुलिस अधिकारी पर गंभीर आरोप, कहा– “पत्नी देती है जेल भेजने की धमकी”

पति ने लगाया महिला पुलिस अधिकारी पर गंभीर आरोप, कहा– “पत्नी देती है जेल भेजने की धमकी”

crime case
    • जनता की आवाज ✍️

आजमगढ़। जिले के पुलिस महकमे से जुड़ी एक हैरान करने वाली खबर ने सभी को चौंका दिया है। सदर सर्किल ऑफिसर (सीओ) आस्था जायसवाल पर उनके पति डॉ. सत्यम गुप्ता, जो आजमगढ़ मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं, ने मानसिक उत्पीड़न, धमकी और पारिवारिक दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैं। डॉ. सत्यम ने मामले की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आजमगढ़ से की है और न्याय की गुहार लगाई है।

 

डॉ. सत्यम गुप्ता ने मीडिया को बताया कि उनका विवाह जून 2023 में बलिया निवासी सीओ आस्था जायसवाल से हुआ था। विवाह के कुछ समय बाद से ही उनके संबंधों में तनाव शुरू हो गया। आरोप है कि सीओ आस्था उनसे संवाद करने से इनकार करती हैं, और जब वह बात करने या संबंध सुधारने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें धमकी दी जाती है कि “कायदे में रहोगे तो सोचूंगी, वरना जेल भेज दूंगी।”

डॉ. सत्यम ने बताया कि अप्रैल 2024 में दंपति को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई, लेकिन उसके बाद भी हालात सुधरे नहीं। उन्होंने सनसनीखेज खुलासा किया कि उनके बेटे का नाम उनकी जानकारी और सहमति के बिना बदल दिया गया — पहले बच्चे का नाम ‘अथर्व गुप्ता’ था, जो बाद में ‘अथर्व जायसवाल’ कर दिया गया।

उनका कहना है कि शादी के बाद से उनकी पत्नी की विधिवत विदाई कभी नहीं हुई और अब वह अलग रह रही हैं। डॉ. सत्यम ने मार्च 2025 में तलाक के लिए अदालत में याचिका दायर की थी, जो वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है।

उन्होंने एसएसपी से मुलाकात कर कहा कि वह केवल अपने पुत्र से मिलने और पारिवारिक सम्मान की रक्षा चाहते हैं। वहीं, इस पूरे मामले में महिला पुलिस अधिकारी की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

पुलिस विभाग और प्रशासनिक हलकों में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि आरोप एक पुलिस अधिकारी पर हैं और शिकायतकर्ता खुद एक सरकारी डॉक्टर हैं। अब देखना यह है कि एसएसपी स्तर पर इस पूरे प्रकरण में क्या कार्रवाई होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *