जनता की आवाज ✍️
*प्रयागराज।* उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए प्रयागराज कमिश्नरेट के धूमनगंज थाने में वांछित दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर 50-50 हज़ार रुपये का इनाम घोषित था। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान *इरफान अहमद और मोहम्मद हुसैन* के रूप में हुई है। एसटीएफ ने इन्हें *चित्रकूट जिले के मनिकपुर क्षेत्र से दबोचा है।*
सूत्रों के मुताबिक, दोनों अपराधी लंबे समय से फरार चल रहे थे और प्रदेश के कई जिलों में सक्रिय होकर अपराध कर रहे थे। लगातार इनकी गतिविधियों की सूचना मिलने पर *एसटीएफ मुख्यालय ने विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया।*
अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ *दिनेश कुमार सिंह* के पर्यवेक्षण में उपनिरीक्षक *अमित कुमार तिवारी* के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम में *मुख्य आरक्षी आलोक कुमार पाण्डेय, अमित कुमार सिंह, जितेन्द्र कुमार वर्मा, स्वरूप कुमार पाण्डेय और आरक्षी आदित्य पाल* शामिल थे।
टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि 50-50 हजार के इनामिया अपराधी *इरफान अहमद और मो. हुसैन मनिकपुर रेलवे स्टेशन के पास मौजूद हैं।* सूचना मिलते ही एसटीएफ ने घेराबंदी कर दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में दोनों ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने *प्रयागराज के मुण्डेरा चुंगी स्थित पेट्रोल पंप पर रावेन्द्र कुमार की ईंट-पत्थर से हत्या की थी।* बताया गया कि मृतक से उनका पुराना विवाद चल रहा था। घटना के बाद मृतक के भाई ने धूमनगंज थाने में *बीएनएस और एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था।*
हत्या के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए दोनों आरोपी लगातार ठिकाने बदलते रहे और पुलिस से बचते हुए फरार रहे। आखिरकार *एसटीएफ की सतर्कता और रणनीति ने दोनों को चित्रकूट से धर दबोचा।*
फिलहाल *दोनों को धूमनगंज पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है,* जहां आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*👉 एसटीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि फरार अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि प्रदेश में कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा न जाए।*










