Home / शिक्षा / ओवरलोड मालगाड़ी में कोयला हाईटेंशन लाइन से टकराया: अनूपपुर स्टेशन पर चिंगारियां निकलीं, तार टूटकर नीचे गिरे; कई ट्रेनें रोकनी पड़ी

ओवरलोड मालगाड़ी में कोयला हाईटेंशन लाइन से टकराया: अनूपपुर स्टेशन पर चिंगारियां निकलीं, तार टूटकर नीचे गिरे; कई ट्रेनें रोकनी पड़ी

हाईटेंशन लाइन से टकराने के बाद कोयले से चिंगारियां निकलीं।

अनूपपुर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी में भरा कोयला हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। इससे जोरदार धमाके के साथ चिंगारियां निकलीं। बिजली के तार टूटकर पटरी पर गिर गए। हालांकि, मालगाड़ी प्लेटफॉर्म के बीच वाले लूप ट्रैक पर थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। रेलकर्मियों ने तु

.

हादसा सोमवार सुबह करीब 5 बजे हुआ। इस ट्रैक की कई पैसेंजर और गुड्स ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। उनमें से कुछ को जैतहरी, छुलहा और मौहरी रेलवे स्टेशनों पर रोका गया जबकि कुछ का रूट डायवर्ट कर दिया गया।

जिस वक्त हादसा हुआ, उसी दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर रीवा-चिरमिरी पैसेंजर ट्रेन खड़ी थी। यात्रियों ने बताया कि मालगाड़ी से काफी देर तक चिंगारियां निकलती रहीं।

मालगाड़ी से चिंगारी निकलते देख रेलकर्मियों को हादसे का पता चला।

ओवरलोड कैसे हुई, जांच कर रहा विभाग रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी अंबिकापुर से कोयला लेकर कटनी की तरफ जा रही थी। गाड़ी ओवरलोड होकर यार्ड से कैसे निकली, इसकी जांच की जा रही है।

फिलहाल, लाइन की मरम्मत का काम चल रहा है।

एक घंटे खड़ी रही बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस हादसे के बाद बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस को जैतहरी रेलवे स्टेशन पर रोका गया था। इसे एक नंबर प्लेटफार्म से एक घंटे की देरी से रवाना किया जा सका। रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस को अनूपपुर में ही एक घंटे तक खड़ा रखा गया। 3 मालगाड़ियां जैतहरी और अमलई में रोकी गई थीं।

रेलवे पीआरओ अंबिकेश साहू ने कहा कि अभी हम इसके बारे में जानकारी ले रहे हैं। जानकारी के बाद ही कुछ बता पाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें…

ट्रेन के इंजन में घुसा युवक बोला- आज मैं चलाऊंगा

ग्वालियर से कैलारस जाने वाली मेमू ट्रेन में उस समय हडकंप मच गया, जब एक व्यक्ति ट्रेन के इंजन में लोको पायलट की सीट पर जा बैठा। बोला- आज ट्रेन मैं चलाऊंगा। सहायक लोको पायलट ने उसे उतरने को कहा तो हंगामा करने लगा और ट्रेन चलाने की जिद पर अड़ गया। इसके बाद तीन से चार सहायक लोको पायलट इंजन में पहुंचे और उसे काफी मुश्किल से बाहर निकाला। पढ़ें पूरी खबर…

Source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *