अजमेर के पुष्कर में पशु मेला परवान पर है। रेतीले नये मेला मैदान में अब घोड़ों की संख्या बढ़ गई है। मेले में पंजाब, हरियाणा आदि से आए अधिकतर घोड़े पालक जहां लग्जरी टेंट में रात गुजार रहे हैं। उनके टेंट के बाहर आलीशान और कीमती गाड़ियां खड़ी है।
.
बीकानेर से पशुपालक 800 किलो का मुर्रा नस्ल का भैंसा लेकर पुष्कर के रेतीले धोरों में पहुंचा है। जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए है। मेले में 5 साल का घोड़ा बादल भी पहुंचा है। बादल अब तक 285 बच्चों का बाप बन चुका है। जिसकी अब तक कीमत 11 करोड़ रुपए लग चुकी है। लेकिन बादल के मालिक राहुल उसे बेचना नहीं चाहते हैं।
पंजाब का पशुपालक गेरी अपना 6 शो जीत चुका 15 करोड़ का घोड़ा शाबाज लेकर पुष्कर मेले में पहुंचा है। शाबाज से ब्रीडिंग का पैसा 2 लाख रुपए है। मेले में श्रद्धालुओं के साथ-साथ देसी विदेशी सैलानियों की आवक दिनों दिन भी बढ़ती जा रही है।
पुष्कर मेले से जुड़ी PHOTOS…
पुष्कर मेले में इस बार 15 करोड़ रुपए का शाबाज घोड़ा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यह घोड़ा अपनी नस्ल और सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है, और अब तक 6 शो जीत चुका है।
पुष्कर मेले में 5 साल का घोड़ा बादल भी है। बादल अब तक 285 बच्चों का बाप बन चुका है।
पुष्कर के रेतीले धोरों में ऊंट पालक अपना डेरा डाल चुके हैं। अभी तक 917 ऊंट पहुंचे हैं।- फोटो सहयोग शौकत अहमद, अजमेर
पुष्कर मेले में श्रद्धालुओं के साथ-साथ देशी और विदेशी पर्यटकों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। रेतीले धोरों में पहुंचकर विदेशी सैलानी पुष्कर की सुंदरता को अपने कैमरों में कैद कर रहे हैं।
मौसम में बदलाव के कारण सुबह ठंड का असर देखने को मिल रहा है। पशुपालक आग जलाकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं।
पुष्कर मेले की पल-पल की जानकारी के लिए, ब्लॉग पर ज़रूर जाएं…










